पेहचान - 12 - गलतफेहमी

  • 3.8k
  • 2.2k

पीहू बोली देखो थोड़ी late क्या आई तुम मुझे उस basis पर घर से नहीं निकाल सकते और वैसे भी अभी मैं लडाई करने के मूड में नहीं हूँ, सो सुबह बात करते हैं ठीक है bye, बोलते हुए कमरे की तरफ जाने लगी तो....... अभिमन्यु ने कहा तुम्हे एक बार मैं बात समझ नहीं आती क्या मैंने कहा न यहाँ से निकल जाओ मतलब निकल जाओ....... पीहू बोली ठीक है तो इसका मतलब तुम लडाई के बगैर नहीं मानोगे तो ठीक है यही सही... अब तुम बताओ आखिर अब मैंने एसा क्या किया है की तुम मुझे यहाँ से