भ्रम - भाग-18

  • 3.3k
  • 1.5k

"इस बली के बाद...बस एक नर बली! फिर तू जो चाहती है वो सब तेरा..." तांत्रिक ने भयानक ढंग से सपना की ओर देखते हुए एक वजनदार आवाज में कहा। "शैतान का आशीर्वाद पाने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं तांत्रिक..कुछ भी!" सपना ने हवन कुंड में दम तोड़ते हुए कुत्ते के बच्चे को एक कुटिल मुस्कान के साथ देखते हुये कहा और वहां से उठ कर चली गई। देव भी सेजू को अपनी कार में रख कर उसे अपने घर ले आया। जब सेजू को होश आया तो वो एक बार फिर चौकी हुई थी, "कहीं..कहीं में