भ्रम - भाग-17

  • 3.1k
  • 1.3k

सेजू नहीं समझ पा रही थी कि उसे क्या करना चाहिए और कैसे?? वो इतनी रात में देव से मिलने के लिए राजी भी हो जाती पर वो उस से मिलने कैसे आये??? सेजू ने अपनी परेशानी देव से कही, "उसकी चिंता तुम मत करो, तुम्हे सिर्फ और सिर्फ..अपने घर से बाहर आना है, मैं अपनी कार ले कर आ रहा हूँ..." देव ने सेजू से तेजी से कहा। सेजू थोड़ी घबरा भी रही थी, देव को तो वो ठीक से जानती तक नहीं थी, फिर वो उसकी ये बात कैसे..??? "देव...क्या हम सुबह तक वेट नहीं कर सकते??" सेजू