भ्रम - भाग-16

  • 2.9k
  • 1.3k

पार्ट - 16 देव, देविका, समर और खुद सेजू, पानी से निकले हुए लड़के के मुँह से अपना नाम सुन कर हैरान थे। वो लड़का और कोई नहीं बल्कि जयंत ही था, देव ने कुछ भी जानने और समझने से पहले जयंत को पानी से बाहर निकाला! जयंत सिर पर हाथ रख कर एक पेड़ के झुके हुए तने पर बैठ गया वो पूरी तरह से भीगा हुआ था, "आखिर तुम सेजू को कैसे जानते हो??" देव ने जयंत से मौका पाते ही सवाल किया। "मैं तो खुद भी नहीं समझ पा रहा हूँ कि आखिर ये सब क्या चल