उड़ान - चेप्टर 2 - पार्ट 10 - अंतिम भाग

  • 4.3k
  • 1
  • 1.7k

"शिव कुछ बताना है तुम्हे" काव्या ने बोला"हां बोलो ना काव्या" शिव ने उत्सुकता से कहा "विहान अरोड़ा के घर चले" काव्या ने बोला "हां चलो" कह कर शिव ने कार दूसरी तरफ मोड़ दी। कार विहान के बंगलों की तरफ चल पड़ी । वॉचमैन ने इशारा कर दिया और शिव ने कार पार्किंग में पार्क कर दी।क्योंकि काव्या पहले ही आ चुकी थी तो वॉचमैन ने उसे रोका नहीं।काव्या बिना अपॉइंटमेंट के अंदर चली गई। Welcome to RK Heaven उसे बड़े अक्षरों में लिखा नजर आया ।विहान बाहर गार्डन में अपने पौधों को पानी पिला रहा था । "हेलो