लारा - 18 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.2k
  • 1.4k

(लारा भाग 18) (भाग 17 मे आपको बताया गया था कि अब सोमा की दोस्ती फेसबुक पर ही एक राज नाम के लड़के से हो गयी थी) अब आगे भाग 18 में। जरा सोचिये कि आज कल ऐसी औलाद मिलती कहाँ है जो मुंबई में समुद्र के किनारे सुहानी शाम बिताने अपनी माँ के साथ जाना पसंद करे। किसी हॉट खूबसूरत अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ नहीं। सुबह और रात को घर का काम देखे और दिन भर ओबर टाइम जॉब करे फिर शाम को घूमने जाए बीच पर वो भी अपनी बूढ़ी माँ के साथ। उस माँ ने पिछले