लारा - 17 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.3k
  • 1.6k

(लारा भाग 17) सोमा भी पूरे नौ दिन नवरात्र का व्रत रखती थी।लेकिन फिर काम तो करना ही था, जब घर में माँ के सिवा कोई और नहीं था करने वाला तो अकेली माँ ही कितना काम कर लेती। सोमा को काम तो बहुत रहता था लेकिन उन सब कामों के साथ साथ राम की यादें भी थी जो सोमा को अकेला नहीं छोड़ती थी। सोमा मन ही मन में राम से प्यार भी करती और गुस्सा भी, किसी और से भी लड़ाई हो जाती तो सोमा उसका गुस्सा राम पर ही निकाल देती थी। मन ही मन राम को