लारा - 16 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.6k
  • 1.5k

(लारा भाग 16) भाग 15 में आपको बताया गया था कि किस तरह से आज राम जी के दिल का दर्द उनकी जुबान पर आ ही गया आगे की कहानी अब भाग 16 मे राम जी के दोस्त ने सारी बात सुनने के बाद राम को बहुत समझाने की कोशिश की।बोले की राम भूल जाओ उसे वह तुझे कभी नहीं मलेगी, आजकल की लड़कियां धोखेबाज होती हैं मन भर जाएगा तो छोड़ देंगी पलट कर के देखेंगी भी नहीं, हर लड़की अब यही करती है, प्यार करके छोड़ देना, कपड़ो की तरह बॉयफ्रेंड बदलना लड़कियों का फैशन बन गया है।