लव लाइफ - भाग 3

  • 5.5k
  • 1
  • 3.5k

उसका भाई सनी जिसको खाना बहुत पसंद है पार्टी के नाम पर सिर्फ रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता था | खाना खाता , डेजर्ट लेता और उसके बाद घर आ जाता | और हमेशा की तरह इस बार भी उसने ऐसा ही किया। वह खाना खाने के बाद घर आकर अपनी मां को कसकर गले लगा कर खुशी से झूमने लगा। ललिता जी जिनको सनी ने बहुत कस के गले लगा रखा था उसको प्यार से गालों पर चपत लगा कर कहने लगीं | ललिता जी : "आज तू इतना खुश दिखाई दे रहा है? क्या हुआ तुझे?" सनी :