विविधा - 47 - अंतिम भाग

  • 3.9k
  • 1.8k

47-साँप: हमारे मित्र   साँप का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में डर और एक लिजलिजा अहसास आ जाता है आदमी साँपों से डरता है और उन्हें हानिकारक समझता है; लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नही हैं । साँप हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं । उनके द्वारा प्रकृति में कई प्रकार के अच्छे कार्य होते हैं । वे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं । खेतों और जंगलों में चूहों को खाकर किसानों की मदद करते हैं । पूरे संसार में ढाई हजार तरह के साँप पाए जाते हैं । इनमें से दो सौ सोलह प्राकर के साँप भारत में पाए जाते