चरित्रहीन......(भाग-15)जॉब छोड़ ने से घर पर बच्चों के साथ टाइम बिताने को मिल गया, आरव का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा....मैं खुश थी उसके रिजल्ट से....वो केमिकल इंजिनीयरिंग करना चाहता था, तो उसने एक एग्जाम दिया जिसे उसने बहुत अच्छी रेंक से पास कर लिया। उसका एडमिशन दिल्ली के ही सरकारी कॉलेज में हो गया.....NSIT में मेरे बेटे का एडमिशन मेरे लिए बड़ी बात थी........वरूण बहुत खुश था आरव के एडमिशन से.....मैंने अपने सब दोस्तों को घर बुला कर पार्टी दी और आरव रो सबसे मिलवाया। 10वीं का रिजल्ट भी अवनी का अच्छा रहा और वो आगे साइंस ले कर डॉ.