सावधान लड़कियों

(12)
  • 5.6k
  • 1.9k

आज की हमारी स्टोरी current topic पर है।जो की आम बात है। आज के युग में लड़कियों को ज्यादा पढ़ाई के लिए पैरेंट्स मना नहीं करते ।और उन पर ट्रस्ट करके कॉलेज भेजते है! यहां तक कि पैरेंट्स कैसे भी तकलीफ में हो,पर फिर भी उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए जी जान लगा देते है। उन्हे जो टेक्नोलॉजी की सुविधा नहीं मिली वो भी वे अपने बच्चो को कैसे भी कर के उपलब्ध करवाते है। अच्छे से अच्छे कॉलेज में उनका एडमिशन,चाहे कितनी भी फीस क्यों न भरनी पड़े, अपना पेट काटकर भी वे फीस भरते है। पर