अभी कुछ दिन पहले मैंने अपने धर्मग्रंथों का हवाला देते हुए बताया था कि पुरातन काल में राक्षसों के पास ऐसे ऐसे वरदान होते थे जो एक नजर में उन्हें अमर बनाते थे..लेकिन, देवताओं ने... उनके उन्हीं वरदानों में से लूप होल खोजा... और, राक्षसों का वध किया.साथ ही साथ... ये भी बताया था कि हमारे धर्मग्रंथ हजारों लाखों साल पहले जितने प्रासंगिक थे..उतने ही आज भी प्रासंगिक है.जरूरत है तो सिर्फ उन्हें ठीक से समझने की तथा उन्हें आज के परिदृश्य से को-रिलेट करने की.और... आज भी ठीक हमारे धर्मग्रंथों की ही तरह वरदानों में से लूप होल्स निकाल