माय लवर इस एन आउटलैंडर - 5 - विहाग का सहिसा को गिफ्ट

  • 4.8k
  • 2.3k

अब अगले दिन जब दोनों की आंख खुलती है तो सहिसा जल्दी से पीछे हो जाती है.....और विहाग से पूछती है (तुम यहां कैसे?? और शैल कहा है??)तब विहाग उससे पूछता है (ये सवाल तोह मुझे तुमसे पूछना चाहिए कल तुम्हें क्या हो गया था इतनी ठंड क्यों लग रही थी तुम्हें??)जिस पर सहिसा घबरा जाती है और झूठ बोलती है कि (मैं कल फ्रीजर के पास गई थी इसलिए मुझे सर्दी लग गई)....ये सुनकर विहाग समझ जाता है वह झूठ बोल रही है........पर तभी उसे एक कॉल आती है और वह वहां से उसे यह बोल कर निकल जाता