Secret Admirer - Part 71

(23)
  • 7.8k
  • 1
  • 4.8k

"लाइक इट," कबीर ने अमायरा को पीछे से उसकी कमर पर हाथ रख बाहों में भर लिया, जबकि इस लक्जिरियस कॉटेज की बालकनी से अमायरा यहां की खूबसूरती में ही खोई हुई थी। दुपहर हो गई थी दोनो को यहां आए हुए, अपनी डेस्टिनेशन पर। और यहां आते ही अमायरा यहां कॉटेज की बनावट देख कर ही दंग रह गई थी, जो की कॉटेज कम कोई लक्जिरियस सुइट ज्यादा लग रहा था। वैसे भी कबीर से वोह कम की उम्मीद कैसे कर सकती थी। आज वोह पहली बार सही मायने में किसी ट्रिप पर थी उसके कबीर के साथ, वोह