लारा - 14 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.5k
  • 1.5k

( लारा भाग 14 ) राम जी बोले जान एक बार तो सोचो मेरे बारे में, कि मैं कैसे रहूँगा तुम्हारे बगैर, तो सोमा बिना कुछ सोचे समझे तुरंत बोल पड़ी कि, इससे पहले भी तो जी रहे थे ना मेरे बगैर, क्या मेरे मिलने से पहले जिंदा नहीं थे। मेरे साथ ही तो आपकी ज़िंदगी शुरू हुई नहीं है। राम बोले की जान चाहे जो कुछ भी हो मुझे कुछ नहीं पता, बस मैं इतना जानता हूं कि मै मर जाऊंगा तुम्हारे बिना। सोमा ने ऐसा जवाब दिया कि राम जी के पास बोलने के लिए कोई शब्द ही