एक अधूरी प्रेम कहानी - 4

  • 5.1k
  • 1
  • 2.5k

प्यार में इतना दर्द किसी को ना मिलेआदित्य, पढ़ने में थोड़ा average और लड़कियों के मामले में थोडा कच्चा था उसकी मुलाकात 11th स्टैंडर्ड में ख़ुशी से हुई | ख़ुशी, पढ़ने में अच्छी और अपने Future के बारे में बहुत सोचने वाली लड़की थीधीरे-धीरे 11th ख़त्म होते-होते वो अच्छे दोस्त बन गए थे और 12th में आदित्य ने ख़ुशी से अपने प्यार का इजहार कर दिया लेकिन ख़ुशी ने इंकार करते हुए बड़े प्यार से उसे समझायाकि इससे हम दोनो की जिंदगी खराब हो जाएगी क्योंकि हम नाही क्लास में पढ़ाई कर पाएंगे और नाही घर पर, आदित्य को ख़ुशी