पेहचान - 8

  • 4.3k
  • 2.4k

खाना खाने के बाद अभिमन्यु सोचा की उससे गलती हो गयी है, उसे sorry बोलना चाहिए,ये सोचते हुए वो पीहू के कमरे की तरफ गया ,पर पीहू वहाँ नहीं थी, वो पीहू को इधर उधर ढूंढते ढूंढते ,मन ही मन उसको गाली दे चुका था, भला ये केसी लड़की है पहले खाना खीलायी अब इतना मेहनत करवा रही है ,भला एसे कोन छुपता है . छत के एक सिरे पर बैठी पीहू कुछ सोच रही थी, वो अपने सोच मे एसे डूब गयी थी की उसे ये खयाल ही नहीं रहा की उसके पीठ पे एक सांप चढ़ रहा है,