Revenge: A Romance Singham Series - Series 1 Chapter 11

  • 7.2k
  • 1
  • 4.5k

पीछे से टीवी चलने की आवाज़ आ रही थी। एक मिनट, पर इस कमरे में तोह कोई टीवी नही है। अभी एक हफ्ता ही बीता था अनिका को सिंघम एस्टेट में आए हुए, पर ऐसा लगता था जैसे सदियां बीत गईं हो। इस एक हफ्ते में अनिका इस कमरे की हर एक चीज से परिचित हो चुकी थी। जबकि ओरिजनल बिल्डिंग सौ साल से भी ज्यादा पुरानी थी पर अंदर का इंटीरियर सब मॉडर्न ज़माने का था। कम से कम उसका बेडरूम तोह ऐसा लगता था की अभी कुछ समय पहले ही रेनोवेट हुआ था। उसका कमरा बहुत बड़ा था।