हडसन तट का ऐरा गैरा - 31

  • 2.9k
  • 1.4k

बहुत गहरी नींद आई। लोग उखड़ी - उखड़ी नींद को मुहावरे के तौर पर "चिड़िया की सी नींद" कह देते हैं, पर आज उस चिड़िया को गहरी और लंबी नींद आई। एक तो थकान, दूसरे भय, तीसरे पश्चाताप... इतने सारे कारण हों तो नींद क्यों नहीं आएगी। नींद भी आख़िर शरीर की एक क्रिया ही तो है, शरीर बेदम होगा तो नींद भी आयेगी। लेकिन हल्की- पीली धूप की तिरछी किरणों ने ऐश के मुंह पर आकर भी उसके शोक को कम नहीं किया। उसे हल्की भूख भी लग आई थी। उसने एक बार नीचे झांक कर दलदल की ओर