कामवाली बाई - भाग(२०)

  • 5.1k
  • 1.8k

लेकिन तूने कुछ सोचा तो होगा कि उससे कैसें मिलेगा,छलिया ने पूछा।। मैं सोच रहा था कि क्यों ना हम दोनों रात को उस कोठे में जाएं,मैनें कहा... तू पागल हो गया है क्या?पता है कितना रुपया माँगती है रमाबाई एक लड़की से मिलने का जो शायद हमारी एक महीने की कमाई हो,छलिया बोला।। तो क्या हो गया?ना सही एक महीने की बचत,मैनें कहा।। तू तो सच में दीवाना हो गया है,भाई!मेरे पास तो ना है इतने रूपए,तेरे पास हो तों तू चला जा,छलिया बोला।। यार!मैं तेरे भी रूपए दे दूँगा,तू बस मेरे साथ चलने के लिए हाँ कह दे,मैनें