किस्सा एक लवारेंज मैरिज का

  • 3.7k
  • 1.4k

आजकल का जो नया चलन प्रारंभ हुआ है उसमें अक्सर युवक-युवती जब प्रेम करते हैं या एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं तो परिवार वालों को विवाह के लिए राजी कर लेते हैं,इसे लव कम अरेंज कहा जाता है,जो अक्सर अंतरजातीय ही होता है, क्योंकि भई,अब प्यार अधिक सोच-विचारकर तो किया नहीं जाता है,जिसे मैंने लवारेंज मैरिज नाम दिया है। लड़के के घर वाले थोड़े नानुकुर के पश्चात यह सोचकर तैयार हो जाते हैं कि अगर बेटा नाराज हो गया तो कहीं रिश्ता न तोड़ ले या जोर-जबर्दस्ती से दूसरी जगह शादी कर भी ले तो निर्वाह न कर सके,फिर