दानी की कहानी - 28

  • 5.3k
  • 1.9k

अकल बड़ी या भैंस? इसका अर्थ मालूम है दानी ने पूछा। जी, दानी इसका अर्थ तो बहुत आसान है। ठीक है तो रोजी जी आप बता दीजिए। अब अकल  का मतलब बुद्धि और भैंस वह जिसका हम दूध पीते हैं, चाय बनाते हैं। बिल्कुल ठीक, हमारी रोजी़ तो बहुत होशियार हो गई है। दानी ने खुश होकर कहा। दानी, अकल तो दिखाई नहीं देती ना इसलिए भैंस जब दिखाई देती है तो कितनी बड़ी होती है। इसका मतलब यही हुआ ना कि भैंस बड़ी है। हत तेरे की मुझे तो लगा था मेरी रोजी बड़ी