प्यार का ज़हर - 54

  • 3.5k
  • 1.4k

कर्नल : बहुत अच्छे तो फ़ीर हम रखते है फ़ोन.जिनू : जी भाई ठीक है रखो.《《《 रितेश का अड्डा 》》》रिहान : अरे वाह यार क्या नाम. देवेन्दर दास इतना भयंकर नाम है. फ़ीर भी आप सब लोग इसको फटेला बुलाते है. ये ठीक नही है यार.रितेश : ठीक है. फ़ीर आज के बाद नही बुलाएंगे ऐसा ठीक है. देवेन्दर भाई बुलाएंगे.देवेन्दर : शुक्रिया रिहान भाई आज आपकी वजह से मुझे फिर्से अपना नाम मिल गया. वरना तो मे अपना नाम ही भुल गया था.रितेश : माफ करना यार एक बार हमने मस्ती मे बोल दिया था. तो आद्दत सी लग