प्यार का ज़हर - 42

  • 3.2k
  • 1
  • 1.6k

संतोष : तो बताओ बहू राज ने आप को बोला है. बताने को कोन है. ये लड्की और कहा से आई है. किसकी बच्ची है?प्रणाली : जी माजी दरअसल. वो ना ये लड्की हम एक दिन गये थे बाज़ार कुच सामान लेने तो आते वक़्त हमने देखा की कोई रो रहा है. और जब हम देखने गये तो ये लड्की थी और अकेली थी. वहा इसका कोई था नही और इसके मम्मी पापा भी नही रहे. वो किसी हादसे मे मर गये.संतोष : ओ अच्छा फिर कोई बात नही है. लेकिन ऐसे हो सकता है. उसका कोई तो होगा उसके