खौफ की रातें - 6

  • 8.9k
  • 3.7k

6) खौफ की रातउस दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रहा था । रास्ता - घाट सब पानी से डूब गया था । लोग व वाहन चलाचल भी बंद हो गया था । मैं ऑफिस से छुट्टी लेकर बैठा हुआ था । अचानक शाम को सत्यम हाजिर हुआ । उसके बाल रूखे - सूखे , दोनों आंख लाल , बहुत दिन दाढ़ी नही कटाई । मैं बोला – " क्या हुआ ? " सत्यम एक भी शब्द न बोल घर के अंदर आकर सोफे पर चुपचाप बैठ गया । सत्यम मेरा दोस्त वह एक प्रेस फोटोग्राफर है । विभिन्न