उजाले की ओर –संस्मरण

  • 3.8k
  • 1.6k

उजाले की ओर - - - - संस्मरण ------------------ स्नेही एवं प्रिय मित्रो नमस्कार जीवन की भूलभुलैया बड़ी ही जकड़ने वाली है, जीवन में चलते हुए हम किन्ही ऐसे मार्गों में खो जाते हैं जिनसे निकास का मार्ग ही नहीं मिलता | वास्तव में यह हमारी मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है कि ऐसे समय हम उलझन में से किस प्रकार सही मार्ग निकाल पाते हैं | बहुधा देखा यह गया है कि हम किसीके कहने में अथवा किसीकी देखा-देखी किसी ऐसे मार्ग पर चल पड़ते हैं जो हमें और भी विकट स्थिति में लाकर पटक देता है| हम भुला