तड़प इश्क की - 21

  • 5.6k
  • 1
  • 2.8k

आद्रिक घबराई सी नज़रों से एकांक्षी को देख रहा था... एकांक्षी अपना हाथ आद्रिक से छुड़ाते हुए कहती हैं...." थैंक्स ,..."आद्रिक सिर्फ हां में सिर हिलाते हुए वहां से जाने लगता है....तान्या और किरन एकांक्षी को लेकर उसके घर की तरफ जाती है , , लेकिन अभी भी एकांक्षी उन्ही ख्या एकलों में खोई हुई थी ...." आखिर , ये सब मेरे साथ हो क्या रहा है...?..."एकांक्षी की हालत को केवल तान्या समझ रही थी इसलिए उससे कहती हैं...." एकांक्षी , क्या तुझे कोई परेशानी है , तो तू हमें बता सकती है...."एकांक्षी जबरदस्ती मुस्कुराते हुए कहती हैं....." तान्या मैं