Junoon Se Bhara Ishq - 3

  • 11.8k
  • 1
  • 8.2k

Priya ki pareshani फोन पर बात कर उसने ड्राइवर को एड्रेस बताकर तुरंत उस रास्ते पर चलने को कहा। परेशानी उसके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। उसे बस जल्द से जल्द उस जगह पर पहुंचना था। कुछ ही देर मे गाडी प्रिया के बताए एड्रेस के सामने आकर रुकी। वो बिना देरी किए गाडी से बहार आकर अंदर चली गई। ये डांस बार था जहा प्रिया आई थी। प्रिया बैक स्टेज जाकर वहा बने कमरो मे जाकर किसी को ढूंढ ने लगी। तीन से चार कमरे देखने के बाद फाइनली वो इंसान मिल गया। जिसके लिए वो यहा