Exploring east india and Bhutan... - Part 24

  • 4.2k
  • 1.8k

Exploring East India and Bhutan-Chapter -24 सोलवां दिन   सुबह उठ कर में और मानसी होटल के स्विमिंग पूल में आ गए और वहां लगभग एक घंटा एन्जॉय कर के हम होटल रेस्टोरेंट में नास्ते के लिए आ गए. थोड़ा होटल के बारे में आप को बता दूं.   Soenam Tsokhang Resort, Paro Bhutan यह शहर व् मुख्य मार्किट से लगभग 5 km व्  पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से16km की दूरी पर, शोर शराबे से दूर, एकांत में, प्राक्रति  की गोद में स्थित है. होटल के पीछे की तरफ आप सुबह शाम घुमने जा सकते हैं और वाइल्ड लाइफ का