तड़प इश्क की - 9

  • 5.6k
  • 1
  • 3k

अब आगे........अधिराज वापस मुडकर एकांक्षी के करीब जाकर कहता है...." बताओ फिर....."" तुम वही हो..." एकांक्षी आगे कुछ कहती उससे पहले ही उसका ध्यान अधिराज के शोल्डर पर गया जहां उसने दूसरे हाथ के सहारे उसे पकड़ रखा था....एकांक्षी जल्दी से अपने बैग में कुछ देखती है लेकिन उसे कुछ खास चीज नहीं मिली इसलिए वो जल्दी से अपने स्कार्फ को निकालकर अधिराज के शोल्डर पर बांधते हुए कहती हैं...." बहुत दर्द हो रहा है..." अधिराज का ध्यान एकांक्षी की बैचेनी पर था जो उसके चेहरे पर दिख रहा था....अधिराज के कुछ न बोलने से एकांक्षी उसके चेहरे की तरफ