तेरे इश्क़ में पागल - 28

  • 5.4k
  • 2.6k

"यह तो तेरा पुराना घर है।" अहमद लैपटॉप पर लोकेशन देख कर हैरान हो कर बोला। "हाँ और ज़ैनब यही है।" ज़ैन ने उसे देखते हुए कहा। "तुझे कैसे पता भाभी यहां है?" अहमद कंफ्यूज हो कर बोला। "क्योंकि मैं ने ज़ैनब को लॉकेट दी थी उसमें एक ट्रैकर फिक्स था।" ज़ैन कार की स्पीड बढ़ाते हुए बोला। अहमद ने अपना फ़ोन निकाला और कासिम को मैसेज किया। बंगले के करीब पहोंच कर उन लोगो ने कुछ ही दूर पर गाड़ी रोक दी। कासिम वहां पहले से ही मौजूद था। उन दोनों को देख कर कासिम भागते हुए उनके पास