तेरे इश्क़ में पागल - 13

  • 5.6k
  • 3.3k

ज़ैन इस वक़्त अपनी चाची के घर पर था उसने उन्हें सब को सच सच बता दिया था। "ज़ैन बस यह अहमियत रह गयी है हमारी तुम्हारी ज़िन्दगी में।" शाज़िया ने आंखों में आंसू लिए हुए कहा। "नही चाची जान ऐसी कोई बात नही है,वोह सब कुछ इतना अचानक हुआ था कि मुझे आपको बताने का मौका ही नही मिला।" ज़ैन ने उनका हाथ पर कर चूमते हुए कहा। फिर भी तुम हमें कॉल करके बता सकते थे। इस बार उसके चाचा जी बोले। "अच्छा अब नाराज़ तो मत हो।" ज़ैन ने मासूम से चेहरा बनाते हुए कहा। ज़ैन तुम