पेहचान - 3

  • 4.2k
  • 2.6k

पीहू car के अंदर नहीं गयी तो अभिमन्यु गुस्से से बोला Fine मत आओ और बड़बड़ाते हुए बोला भलाई का जमाना ही नहीं रहा खुद तो चोट खाई फिर हॉस्पिटल चलने मैं भी इतने नखरे केहकर गाड़ी के अंदर बैठ गया और चला गया ,पर कुछ ही कदम आगे गया ही था फिर कुछ सोचा और गाड़ी पीछे लाकर बोला ................ चलो पीहू नज़र अंदाज करते हुए दूसरी तरफ देखी ,तो अभिमन्यु बोला मेरी माँ उसको भी साथ लेकर चलो पीहू खुश हो कर बैठ गयी, गाड़ी चलने लगी अभिमन्यु पहले तो सोचा , हॉस्पिटल लेकर जायेगा पर उसके मन