वीरा हमारी बहादुर मुखिया - 15

  • 3.8k
  • 1
  • 1.9k

इशिता जैसे ही जाने के लिए आगे बढ़ती है तभी किसी की गन प्वाइंट उसपर टिक जाती है.....अचानक हुई हरकत से इशिता हैरानी से पीछे मुड़ती है......" कौन हो तुम...?.. " इशिता गुस्से में उससे पूछती है.....इशिता पर गन प्वाइंट देखकर तीनों घबरा गए थे , बरखा डरे हुए कहती हैं...." वीरा....."वो शख्स वीरा का नाम सुनते ही इशिता को घूरते हुए कहता है....." ओह तुम हो इस गांव की मुखिया वीरा..…"इशिता उस आदमी को देखती है जिसने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा था , उसकी बातों को सुनकर इशिता कहती हैं...." कौन हो तुम...?..."वो आदमी मुस्कुराते हुए