सिखों के नाम के पीछे सिंह और कौर क्यों और कब से लगाया जाता है?

  • 4.5k
  • 1
  • 1.7k

सिखों द्वारा सिंह उपनाम अपनाया जाने सेका इतिहास:सिख समुदाय में सिंह शब्द का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है।आज प्रत्येक सिख के नाम के पीछे सिंह शब्द का प्रयोग किया जाता हैं। सिख सम्प्रदाय से संबंधित चाहे कोई भी जाति क्यों ना हो इसका प्रयोग करते हैं जैसे राजपूत, कलाल और हरिजन भी। सिंह शब्द जातिवाचक नहीं हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है।उन्होने काश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिन्दुओं