Nyora the super scientist - 3

  • 5.7k
  • 2.8k

डाॅ.शेट्टी नजरें चुराते हुए खुद से कहते हैं....." मैं कैसे बता दूं तुम्हें उसकी शक्तियों के बारे में , मुझे तो ये भी नहीं पता कि तुम्हारे अंदर भी वहीं पावर है या नहीं , , ...कहीं वो तुम्हें पहचान न जाए....."अब आगे...............डाॅ.शेट्टी को अपने आप से बातें करते देख न्योरा उन्हें उनके विचारों से बाहर लाते हुए कहती हैं....." अंकल आप क्या सोच रहे हैं....?...." डाॅ.शेट्टी अपने ख्यालों से बाहर आते हुए कहते हैं...." नथिंग बेटा , ..."न्योरा ज्यादा बातों को न सोचकर एक स्माइल के साथ वापस अपने काम पर लग जाती है.........seen change with different background......." सर