गुड़ की मिठास

  • 5.5k
  • 1
  • 1.7k

बाल कहानी—गुड़ की मिठास मेरठ के पास एक छोटे से गॉंव में एक गुड़ बेचने वाला अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था । उसका नाम रामलाल और पत्नी का नाम शांति था । रामलाल बहुत ही सज्जन व्यक्ति था और पत्नी पूजा पाठ करने वाली कोमल स्वभाव की महिला थी।वह मंडी से लाकर, अपने गॉंव से दूसरे गॉंव में गुड़ बेचने ज़ाया करता था । वह सब परिवार में हँसी -ख़ुशी रहा करते थे । दुर्भाग्य से उसकी पत्नी का स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण वह चल बसी। रामलाल बहुत ही उदास रहने लगा।उसने सोचा ईश्वर को