भाग 29 रश्मि को अपने केबिन के दरवाजे पर खड़ा देखते ही प्रभासअपनी कुर्सी से उठ जाता है। इस तरह रश्मि अचानक ऑफिस आ जायेगी उसे सपने में भी आशा नहीं थी। आओ रश्मि.. अचानक ही उसके मुंह से निकल जाता है। फिर वो अपने कहे पर झेंप जाता है। सॉरी.. मुझे भाभी कहना चाहिए था। आज शादी के कई वर्ष भले ही बीत चुके थे पर इस तरह कभी अकेले में उसका और प्रभास का सामना नही हुआ था। एक घर में रहते आमने सामने तो जरूर पड़ते थे पर काम भर की थोड़ी बहुत बात होती थी। रश्मि