अधूरा लफ्ज़ - 3

  • 2.9k
  • 1.4k

( अनंत ऑफिस में आते है , और पायल गाड़ी में पंचर होने की वजह से लेट हो जाती हैं, सब पायल को डाट ने लगते है, अनंत और पायल आमने सामने आते हैं । )________________ अब आगे संजय सर : पायल बस करो यार...किसी के सामने कुछ भी बोल देती हो , जरा सामने देखो तो सही के कोन हैं।पायल : ( सर जुकाके ) सॉरी सर ( संजय सर बोहोत गुस्से में होते है और कुछ भी बोले बिना अपनी ऑफिस में चले जाते हैं । )( पायल और बाकी सब उनकी तरफ ही देख रहे थे ।