Exploring East India and Bhutan-Chapter-22 पन्द्रहवां दिन सुबह आठ बजे परमिट आफिस में लंबी लाइन लगी थी, परमिट लेने में लगभग एक घण्टे का समय लग गया फिर पुनाखा की यात्रा प्रारंभ की, जो की थिम्फु से लगभग 84 km की दूरी पर है, व लगभग 5 घंटे का समय लग जाता है. थिम्पू से पुनाखा जाते समय रास्ते में The Dochula Pass आता है. Dochula Pass, Dochula Bhutan यह पहाड़ी दर्रा,भूटान की राजधानी थिम्पू से लगभग 20km की दूरी पर, पुनाखा जाते समय दोचुला नाम की जगह पर, बर्फ से ढके हिमालय पर 10171ft की उचाई पर स्थित है.