द एजेंटस - 6

  • 6.3k
  • 1
  • 3k

विक्रम भी मैडम के पूछे गए सवालों का जवाब फटाफट दे देता है। विक्रम को ऐसे जवाब देते देख तो दिवा भौंचक्का रह जाता है। बाकि विद्यार्थी ताली बजा बजा कर विक्रम को शाबाशी दे रहे थे। फिर अशोका दिवा को इशारा करते हुए कहता है बस करवाली बेइज्जती। फिर दिवा अशोका की ओर जाता है और बोलता है की मुझे लगा की विक्रम को कुछ समझ नहीं आ रहा है तो फिर मैंने सोंचा की इसकी बेइज्जती करने का ये अच्छा मौका है लेकिन इसने तो बाजी मार ली। तभी अशोका हँसते हुए कहता है तुझे सही लग रहा