एक अनोखी प्रेम कहानी

  • 4.8k
  • 1.7k

सूनसान जंगल के बीचों कलकल की आवाज़ करती बहती हुई नदी के तट पर । एक नाग और नागिन का जोड़ा वहीं पास में अपने फन फैलाए एक दूसरे में लिपटे हुए अपने में व्यस्त थे । पास ही बहती हुई नदी , अपने आप में सुहावनी लग रही थी ।‌ तभी अचानक नागिन , नाग से अलग होकर वहीं इधर - उधर रेंगने लगी । शायद वो नाग को परेशान कर रही थी । नाग भी उसके पीछे-पीछे रेंगने लगा था । दोनों अपने आप में गुम होकर खेल रहे थे । नागिन अपनी धुन में इधर उधर जा