मै भी इंसान हूँ

  • 4k
  • 1.2k

रात ज़्यादा हो गई थी । बाहर बरसात भी तेज हवाओं के साथ अपनी ताकत दिखाने को बेताब थी ।शहर के अधिक्तर घरो में लोग अपनी नींद में थे । पर इन शहर की गलियों में रेनो नामका एक अधेड़ व्यक्ति अपने शिकार पर निकल गया था । यह वही था जो आजकल सभी ख़बरों में छाया था । बलात्कार और लूट के कई घटनाओं में इस रेनो का नाम उछल रहा था ।बवाल यह कि इसका चैहरा और कद काठी की जानकारी नही थी । जो भी मीडिया में आया वह किसी एक व्यक्ति के द्वारा सुनी सुनाई बात