I Hate You I Love You - 14

  • 5.6k
  • 3.3k

14 I know she is again avoiding me पर कब तक मैं भी देखता हूँ । जब उसे कार्तिक ने आवाज दी तो वह अपनी सोच से बाहर आया । अमृत कीर्तन ख़त्म हो गया सभी चले गए । आदित्य अपनी गुज़र गई माँ की फोटो के पास बैठ गया । नानी की आँखों में आँसू गए। आज सिया की इंटर्नशिप का आखिरी दिन है। आदित्य सोच रहा है कि सिया यह सुनकर खुश होगी कि उसे कंपनी ने प्रोबेशन पर कर दिया है । वह उसके चेहरे की चमक को अपने कैबिन में लगे शीशे से देख रहा है।