I Hate You I Love You - 8

  • 5.1k
  • 1
  • 3.1k

8 सिद्धार्थ ने आदी को देखते हुए कहा तो उसने मुँह फेर लिया । वो प्रोजेक्ट के ग्राफ़िक्स आदित्य सर को दिखाने थें । लंच के बाद देखूँगा । लंच में क्या लाई हो सिया ? सिद्धार्थ ने बड़े प्यार से पूछा । राजमा चावल और कटहल की सब्जी। सिया आदी को देख रही है । हमारे आदी की मनपसन्द है। क्यों आदी ? आदित्य ने उससे ऐसे घूरकर देखा कि अभी पेपरवैट उसके मुँह पर मारेगा । मुझे पता है, कुणाल ने बताया था । मैंने एक बार राजमा चावल क्लब में आदित्य सर को खिलाये भी थें ।