प्यार के लिए - 4

  • 3.9k
  • 1
  • 2.1k

(4) सुज़ैन ने अपना फैसला डॉ. प्रवेश दबस ‌को सुना दिया था। डॉ. प्रवेश दबस गंभीर थे। वह कुछ सोच रहे थे। कुछ पलों के बाद उन्होंने कहा, "सुज़ैन फैसला लेने का आपको अधिकार है। हॉस्पिटल उस फैसले को स्वीकार करेगा।" उन्होंने सुज़ैन की तरफ देखकर कहा, "लेकिन एक डॉक्टर होने के नाते मैं कह सकता हूँ कि आपने जिस उम्मीद में यह फैसला लिया है वह पूरी नहीं होगी। आपने जिन लोगों के बारे में बताया है उनका केस चमत्कार था। पर यहाँ चमत्कार की उम्मीद नहीं है।" "क्यों ? अगर ऐसा हुआ है तो एड्रियन के साथ भी