Exploring east india and Bhutan... - Part 19

  • 4.5k
  • 2k

Exploring East india and Bhutan-Chapter-19 तेरहवां  दिन मानसी को आज शाम को मिस्टर भसीन से मिलना था, तो उसने शाम तक होटल पर ही रुकने की इच्छा जाहिर की, जाहिर है वह मीटिंग की तेयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थी, हमे भी लगा उसका रुकना ही ठीक है, और हम दोनों थिम्पू दर्शन को निकल लिए. हमारा सबसे पहला स्टॉप था, मोतिहंग टेकिन.   Motihang Takin Preserve, Thimphu Bhutan  यह थिम्फु के सिटी सेंटर से लगभग 5 km की दूरी पर मोतिहंग में स्थित है व् लगभग 84 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. टेकिन भूटान का राष्ट्रीय