Nyora the super scientist - 2

  • 6.2k
  • 2.9k

वो शख्स शातिराना तरीके से हंसने लगता है…अब आगेSeen change with different backgroundएक बड़े से लेब में मौजूद एक लड़की जिसने अपने व्हाइट कलर का ओवर कोट पहना हुआ था और जिसने अपने आधे फेस को मास्क से कवर किया हुआ था माइक्रोस्कोप से टेस्ट ट्यूब को देख रही थी तभी उसके पीछे से आकर किसी ने उसे पकड़ते हुए कहा" कन्ग्रैट्समिस नियोनिका"नियोनिका उसे गुस्से में घूरते हुए कहती हैं" आग्नेय, , तुम्हें कितनी बार कहा है मुझे यहां इस नाम से मत बुलाया करो"" ओह ! एम रियली साॅरीन्योरा"तभी उसके पीछे खड़े एक साइंटिस्ट कहते हैं" आग्नेय , तुम्हारी