आँगन की चाँदनी - 8

  • 4.6k
  • 2.1k

खूबसूरत सुबहें और हस्ती हुए शामें बीत गयी देखते ही देखते आरोही के बीएससी के एग्जाम शुरू हो गए,आरोही एग्जाम की तैयारीयों में इतना बिजी हो गयी कि उसके पास राहुल से बात करने का भी वक़्त नही था, एग्जाम खत्म होगये आरोही को अब जा कर राहुल का खयाल आया उसने राहुल को कॉल की लेकिन राहुल ने फोन नही उठाया, आरोही ने से सोचा शायद वो बिज़ी है तो उसने आरूषि को कॉल की लेकिन इत्तेफाक से फ़ोन राहुल ने उठाया, फ़ोन उठाते ही वो गुस्से से बोला, तो आपको टाइम मिल ही गया। आरोही: आपने इतने दिन